होम

शॉर्ट्स

देखिये

क्विज

फ़ास्ट न्यूज़


मवेशियों को बचाने में किशोरियों की गई जान, परिजनों में मचा कोहराम 
News Date:- 2024-05-07
मवेशियों को बचाने में किशोरियों की गई जान, परिजनों में मचा कोहराम 
prince raj

बहराइच,07 May 2024

मवेशियों को बचाने में किशोरियों की गई जान 

 

बहराइच में घाघरा के गायघाट पर मवेशियों को चराने गईं दो किशोरियों की डूबकर मौत हो गई. दोनों की मौत से उनके परिजनों में कोहराम मच गया।

मोतीपुर थाना क्षेत्र की भग्गापुरवा ग्राम पंचायत निवासिनी रेशमी अपनी पड़ोसी सरोज की लड़की के साथ सोमवार को मवेशियों को चराने गई थी। इसी बीच पशुओं को पानी पिलाने के लिए वे गायघाट पहुंचीं.

मवेशी पानी पीने के दौरान नदी में उतर गए जिन्हें बाहर निकालने के लिए दोनों किशोरियां धीरे-धीरे गहरे पानी में चली गईं और डूब गईं. वहां पहुंचें ग्रामीणों ने गोताखोरों की मदद से दोनों को बाहर निकाला लेकिन तब तक रेशमी की मौत हो चुकी थी. वहीं दूसरी किशोरी को अस्पताल ले जाया गया.

दोनों के परिजनों को मौत की सूचना मिलने पर घर में कोहराम मच गया. पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।              

             

Articles