होम

शॉर्ट्स

देखिये

क्विज

फ़ास्ट न्यूज़


KOLKATA रेप-मर्डर केस का देशभर में विरोध जारी, लखनऊ में भी रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर
News Date:- 2024-08-13
KOLKATA रेप-मर्डर केस का देशभर में विरोध जारी, लखनऊ में भी रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर
Peeyush tripathi

लखनऊ,13 Aug 2024

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या को लेकर पूरे देश में रेजीडेंट डॉक्टरों में घोर आक्रोश और नाराजगी का असर आज भी देखा जा रहा है । रेजीडेंट डॉक्टरों के राष्ट्रीय  संगठन के देशव्यापी हड़ताल के ऐलान के चलते दिल्ली  से लखनऊ तक चिकित्सा शिक्षा संस्थानों के रेजीडेंट डाक्टर हड़ताल और कार्य बहिष्कार कर रहे हैं । लखनऊ में किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय , संजय गांधी पीजीआई और लोहिया संस्थान के रेजीडेंट डॉक्टर आज भी हड़ताल कर रहे हैं । डाक्टरों ने OPD भी बंद करने का फैसला किया है जिससे स्वास्थ्य सेवाओं पर भी असर पड़ रहा है । हांलाकि डाक्टरों का कहना है कि जब तक पीड़िता को न्याय और उन्हें उचित सुरक्षा का आश्वासन नहीं मिलता वह हड़ताल जारी रखेंगे। लखनऊ के केजीएमयू में हड़ताल पर बैठे रेजीडेंट डाक्टरों ने हाथों में तख्तियां ले रखी हैं जिसमें लिखा है NO SAFETY NO DUTY

दिल्ली के  एम्स और सफदरजंग सहित तमाम सरकारी अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर हैं। वहीं UP के भी 4 हज़ार से ज्यादा रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर हैं जिससे  OPD समेत मेडिकल की कई सेवाएं प्रभावित हो रही हैं ।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मेडिकल कॉलेज में नाईट ड्यूटी कर रही एक महिला डाक्टर की बलात्कार के बाद हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया था । जानकारी के मुताबिक आर जी कर मेडिकल कॉलेज में पीजी सेकेंड इयर की एक मेडिकल छात्रा गुरुवार रात नाईट ड्यूटी पर थी । रात में लगभग दो बजे के बाद उसने अपने साथियों के साथ चाय पी और फिर वह अचानक लापता हो गई। बाद में यह लेडी डॉक्टर मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल में बेहोशी की हालत में पाई गई जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई । इस केस को सीबीआई को सौंपने की भी मांग हो रही है।

Articles