होम

शॉर्ट्स

देखिये

क्विज

फ़ास्ट न्यूज़


इंदौर में आर्मी जवानों से लूटपाट व मारपीट के साथ महिला साथियों से दुष्कर्म, राहुल गांधी ने उठाए सवाल
News Date:- 2024-09-12
इंदौर में आर्मी जवानों से लूटपाट व मारपीट के साथ महिला साथियों से दुष्कर्म, राहुल गांधी ने उठाए सवाल
prince raj

,12 Sep 2024

इंदौर में दो आर्मी जवानों के साथ लूटपाट, मारपीट व उनकी महिला साथियों से दुष्कर्म की घटना से कानून व्यवस्था पर फिर एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. इस मामले में राजनीति गरमा गई है. राहुल गांधी के साथ ही अन्य विपक्षी दलों ने भी इस पर सख्त टिप्पणी की है. विपक्षी दलों ने भी इस मामले में भाजपा सरकार को घेरा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, "मध्य प्रदेश में सेना के दो जवानों के साथ हिंसा और उनकी महिला साथी के साथ दुष्कर्म पूरे समाज को शर्मसार करने के लिए काफी है."   

राहुल गांधी ने आगे लिखा, "भाजपा शासित राज्यों की कानून व्यवस्था लगभग अस्तित्वहीन है और महिलाओं के खिलाफ दिन प्रतिदिन बढ़ते अपराधों पर भाजपा सरकार का नकारात्मक रवैया अत्यंत चिंताजनक है. अपराधियों की ये निर्भीकता प्रशासन की पूर्ण नाकामी का परिणाम है और इस कारण देश में पनपता असुरक्षित वातावरण भारत की बेटियों की स्वतंत्रता, उनकी आकांक्षाओं पर बंदिश है. समाज और सरकार दोनों शर्मिंदा हों और गंभीरता से विचार करें. देश की आधी आबादी की रक्षा की जिम्मेदारी से कब तक आंख चुराएंगे!"

क्या है पूरा मामला

इंदौर के ऐतिहासिक जाम गेट के पास 11 सितंबर को दो ट्रेनी आर्मी जवान अपनी दो महिला साथियों के साथ नाइट ड्राइव और पिकनिक पर निकले थे. जाम गेट के पास आर्मी का पुराना फायरिंग रेंज है जहां, चारों बैठे हुए थे. इस दौरान करीब 6 बदमाश वहां आए और चारों को बंधक बनाकर, मारपीट कर उनसे लूटपाट की. आरोप है कि इस दौरान एक महिला साथी से बंदूक की नोक पर गैंगरेप भी किया गया है.

पीड़ितों ने पुलिस को जो जानकारी दी है, उसके अनुसार, मंगलवार (11 सितंबर) की देर रात करीब 2.30 बजे चार दोस्त पार्टी करने फायरिंग रेंज के पास पहुंचे थे. वहां, 6 बदमाश आए और उनसे मारपीट की, महिला साथियों को भी मारा और 10 लाख रुपये की डिमांड की. इसके बाद आरोपियों ने एक जवान और महिला साथी को बंधक बनाए रखा. वहीं, दूसरे जवान और महिला साथी को 10 लाख रुपये लाने के लिए भेज दिया. आरोप है कि बंधक बनाई गई महिला साथी के साथ गन पॉइंट पर गैंगरेप किया गया है. 
 

 

Articles