होम

शॉर्ट्स

देखिये

क्विज

फ़ास्ट न्यूज़


फसाड लाइट से सजेगा प्रयागराज का नैनी ब्रिज, परियोजना को हरी झंडी
News Date:- 0024-09-20
फसाड लाइट से सजेगा प्रयागराज का नैनी ब्रिज, परियोजना को हरी झंडी
vaishali jauhari

लखनऊ,25 Sep 2024

महाकुंभ 2025 के लिए प्रयागराज के नैनी ब्रिज पर फसाड लाइटिंग से महाकुंभ 2025 का दृश्य होगा और भी मनमोहक

लखनऊ. महाकुंभ-2025 को भव्य बनाने की तैयारियां प्रयागराज में तेजी से चल रही हैं, जिसमें अवस्थापना सुविधाओं का विस्तार और सौंदर्यीकरण प्रमुख है. इसी कड़ी में नैनी ब्रिज को फसाड लाइटिंग से सजाने का प्रस्ताव मंजूर हो चुका है. इस परियोजना के लिए 11.22 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है.

उत्तर प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने जानकारी दी कि यमुना नदी पर स्थित नैनी ब्रिज और नए पुल पर आकर्षक फसाड लाइटिंग लगाई जाएगी जिससे शाम के समय ब्रिज का नज़ारा अत्यंत सुंदर दिखेगा.

महाकुंभ-2025 में करीब 50 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. इस आयोजन को भव्य रूप देने के लिए विभिन्न परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है. यह पहल न केवल महाकुंभ के दौरान देशी-विदेशी श्रद्धालुओं के लिए एक यादगार अनुभव प्रदान करेगी बल्कि प्रयागराज की पहचान को और भी अधिक निखारेगी. नैनी ब्रिज की फसाड लाइटिंग इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है जो पर्यटकों को एक अद्भुत दृश्य का अनुभव प्रदान करेगा.

अधिकारियों का मानना है कि यह परियोजना न सिर्फ धार्मिक बल्कि पर्यटन की दृष्टि से भी शहर की छवि में चार चाँद लगाएगी.

Articles