होम

शॉर्ट्स

देखिये

क्विज

फ़ास्ट न्यूज़


एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने भारतीय वायु सेना की कमान संभाली
News Date:- 2024-10-01
एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने भारतीय वायु सेना की कमान संभाली
vaishali jauhari

लखनऊ,01 Oct 2024

भारतीय वायु सेना का नया चेहरा: एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह

नई दिल्ली। एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने सोमवार को भारतीय वायु सेना के नए प्रमुख के रूप में कमान संभाल ली है. उन्होंने एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी के सेवानिवृत्त होने के बाद पदभार ग्रहण किया. 27 अक्टूबर 1964 को जन्मे एयर चीफ मार्शल सिंह ने दिसंबर 1984 में भारतीय वायु सेना के फाइटर पायलट के रूप में पदभार ग्रहण किया था.

अपने करीब 40 वर्षों के करियर में उन्होंने कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया है जिसमें ऑपरेशनल फाइटर स्क्वाड्रन और फ्रंटलाइन एयर बेस की कमान शामिल है. उन्होंने विभिन्न प्रकार के फिक्स्ड और रोटरी विंग विमानों पर 5,000 घंटे से अधिक उड़ान भरी है और तेजस विमान के उड़ान परीक्षण में भी शामिल रहे हैं.

एक योग्य उड़ान प्रशिक्षक और प्रायोगिक टेस्ट पायलट के रूप में उन्होंने मॉस्को में मिग-29 अपग्रेड परियोजना प्रबंधन टीम का नेतृत्व किया. उनकी सेवाओं के लिए उन्हें परम विशिष्ट सेवा पदक और अति विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया जा चुका है. पिछले साल फरवरी में उन्होंने वायु सेना के उप प्रमुख का पदभार संभाला था. उससे पहले वे मध्य वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के पद पर कार्य कर चुके हैं. फिटनेस के प्रति उत्साही होने के साथ ही एयर चीफ मार्शल सिंह स्क्वैश खेलने का भी शौक रखते हैं.

एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह का करियर उनकी उत्कृष्टता और समर्पण का प्रतीक है, जिसने भारतीय वायु सेना की शक्ति और सामर्थ्य को नए आयाम दिए हैं. उनके नेतृत्व में भारतीय वायु सेना को नई ऊंचाइयों तक पहुंचने में मदद मिलेगी. एयर मार्शल ए.पी. सिंह का कार्यभार ग्रहण करना भारतीय वायु सेना के लिए गर्व का क्षण है.

Articles