होम

शॉर्ट्स

देखिये

क्विज

फ़ास्ट न्यूज़


10 मीटर ऊंचे हाईवे पर लगे संकेतांक बोर्ड पर झंडा लहराते वीडियो वायरल
News Date:- 2024-10-10
10 मीटर ऊंचे हाईवे पर लगे संकेतांक बोर्ड पर झंडा लहराते वीडियो वायरल
prince raj

अमेठी,10 Oct 2024

अमेठी सिटी। जान जो​खिम में डालकर रील बनाने का प्रचलन आजकल जोरों पर है. बृहस्पतिवार को कमरौली इलाके से गुजरने वाले लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर लगे नवील मंडी स्थल जाफरगंज के करीब 10 मीटर ऊंचे लगे संकेतांक बोर्ड पर एक युवक का हरे रंग का झंडा लहराते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा. युवक की हिम्मत लोगों में चर्चा का विषय बनी है.

इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे है. हालांकि वायरल वीडियो कब का है इसकी पु​ष्टि नहीं हुई है. एसओ कमरौली अ​भिनेष कुमार ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है. वीडियो की जांच करवाई जा रही है. जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

Articles