होम

शॉर्ट्स

देखिये

क्विज

फ़ास्ट न्यूज़


प्रयागराज की दीवारें बोलेंगी कला की ज़ुबानी 'पेंट माय सिटी' अभियान से शहर को मिलेगा नया रंग
News Date:- 2024-10-11
प्रयागराज की दीवारें बोलेंगी कला की ज़ुबानी 'पेंट माय सिटी' अभियान से शहर को मिलेगा नया रंग
vaishali jauhari

लखनऊ,11 Oct 2024

'पेंट माय सिटी' के रंगों से चमकेगा प्रयागराज, प्रशासन ने शुरू की तैयारियां

संगम नगरी प्रयागराज में जनवरी 2025 से शुरू होने जा रहे महाकुंभ मेले की तैयारियां ज़ोर-शोर पर हैं. मेले के आयोजन से पूर्व पूरे प्रयागराज में 'पेंट माय सिटी' अभियान के तहत प्रमुख चौराहों और दीवारों पर पारंपरिक चित्रकला से सजावट की जा रही है. इस अभियान में शहर की प्रमुख दीवारों में स्ट्रीट आर्ट, चौराहों की दीवारों को चित्रित करने के साथ ही ट्रैफिक साइनजेस,ग्रीन बेल्ट, स्कल्पचर, लैंड स्केपिंग और हॉर्टिकल्चर का काम शामिल है. संगमनगरी की दीवारों पर 10 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में कला और संस्कृति उकेरी जा रही है.

 

कुंभ मेले में इस बार श्रद्धालुओं को सनातन परंपरा की अनोखी झलक देखने को मिलेगी जो हमारे देश की प्राचीन सभ्यता और कुंभ के ऐतिहासिक महत्व को दर्शाएगी. विशेष रूप से इस बार लगाए गए डिजाइनर पोल आकर्षण का मुख्य केंद्र होंगे, जिनके शीर्ष पर भगवान शिव का त्रिशूल और उसके नीचे कलश जैसी आकृतियां होंगी. इन अद्वितीय प्रतीकों का उद्देश्य श्रद्धालुओं को सनातन धर्म और उसकी गहराई का अनुभव कराना है. शहर की प्रमुख 38 सड़कों, 36 जंक्शनों और सार्वजनिक स्थानों पर सजावटी और फूलदार पौधे लगाए जाएंगे. विद्युत विभाग द्वारा मेला क्षेत्र में पारंपरिक प्रतीकों के साथ डिजाइनर लाइट्स लगाई जा रही हैं जिससे देश-विदेश से आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को एक विशेष अनुभव प्राप्त हो सके.

सरकार की कोशिश है कि महाकुंभ 2025 को श्रद्धालु केवल एक धार्मिक आयोजन के रूप में ही नहीं बल्कि सनातन परंपराओं से जुड़े एक सांस्कृतिक महापर्व के रूप में याद रखें. इस मेले में किए जा रहे अनोखे प्रयोगों के चलते यहां आने वाले लोगों के लिए यह एक अविस्मरणीय अनुभव होगा. महाकुंभ के रंग में रंगी जाने वाली दीवारें भी यहां आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को लुभाएंगी. इलाहाबाद विश्वविद्यालय और बनारस हिंदू विश्व विद्यालय के फाइन आर्ट्स के छात्र इसमें अपना विशेष सहयोग प्रदान करेंगे.

संगम नगरी की सड़कों के किनारे बनी इमारतों की दीवारों पर बनने वाली यह पेंटिंग्स कुंभ की संस्कृति की अनुभूति कराएंगी. शहर को पूरी तरह से सांस्कृतिक रंग में ढालने की योजना बनाई गई है ताकि श्रद्धालु जब इस पवित्र भूमि से वापस लौटें तो सनातन संस्कृति की छाप उनके दिलों में बसी रहे.

Articles