होम

शॉर्ट्स

देखिये

क्विज

फ़ास्ट न्यूज़


दुनिया का सबसे बड़ा सेक्स स्कैंडल ! पूर्व पीएम का पोता आरोपी
News Date:- 2024-04-29
दुनिया का सबसे बड़ा सेक्स स्कैंडल ! पूर्व पीएम का पोता आरोपी
Peeyush tripathi

,29 Apr 2024

कर्नाटक की राजनीति में इस समय एक कथित सेक्स स्कैंडल सामने आने से बवाल मच गया है । इस सेक्स स्कैंडल में पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा के पोते और हासन से सांसद प्रज्जवल रेवन्ना के लगातार कई वीडियो सामने आए हैं । इन वीडियोज में देवगौड़ा के पुत्र एचडी रेवन्ना के बेटे प्रज्जवल रेवन्ना महिलाओं के साथ जबर्दस्ती करते हुए और महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाते हुए दिख रहे हैं ।

इस बारे में भारतीय जनता पार्टी के एक नेता ने दावा किया है कि उन्होंने दिसम्बर 2023 में ही अपनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को चिठ्ठी लिखी थी कि  उन्हें एक पेन ड्राईव  मिली है जिसमें करीब तीन हजार अश्लील वीडियो हैं । इन वीडियोज में दिख रही कुछ महिलाएं सरकारी अधिकारी भी हैं ।

दरअसल कर्नाटक में जेडीएस एनडीए का हिस्सा है । बीजेपी नेता ने अपने नेताओं को लिखी चिठ्ठी में कहा था कि अगर यह वीडियो सामने आ गये तो इन्हें विनाशक हथियार के रूप में प्रयोग किया जा सकता है ।

वहीं इन वीडियोज को लेकर देवगौड़ा की पार्टी जेडीएस के अंदर और बाहर भी बहुत विरोध चल रहा है । जेडीएस के एक विधायक ने एचडी देवगौड़ा को चिठ्ठी लिखकर प्रज्जवल रेवन्ना को हटाने की मांग की है ।

हाल ही में एक 47 वर्षीय महिला ने प्रज्जवल रेवन्ना और उसके पिता एचडी रेवन्ना पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे । इस मामले में कर्नाटक महिला आयोग की अध्यक्ष नागलक्ष्मी चौधरी ने कहा है कि यह वीडियो इतने अश्लील हैं कि देखकर मेरे रोंगेटे खड़े हो गये। वहीं कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने इस मामले में एसआईटी का गठन कर दिया है । बताया जा रहा है कि हासन लोकसभा सीट से एक बार फिर चुनाव लड़ रहा प्रज्जवल रेवन्ना देश छोड़कर जर्मनी भाग गया है ।

Articles