होम

शॉर्ट्स

देखिये

क्विज

फ़ास्ट न्यूज़


गांधी परिवार की गैरहाजिरी में अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार ने किया नामांकन
News Date:- 2024-05-03
गांधी परिवार की गैरहाजिरी में अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार ने किया नामांकन
AJATSHATRU

अमेठी,03 May 2024

गांधी परिवार की गैरहाजिरी में अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार ने किया नामांकन

अमेठी के सियासी इतिहास में शुक्रवार को एक और चैप्टर शामिल हो गया. साल 1999 के बाद पहली बार नामांकन स्थल एक ऐसे क्षण का गवाह बना जिसमें गांधी परिवार की गैरहाजिरी में अमेठी से कांग्रेस प्रत्याशी केएल शर्मा ने नामांकन किया. हालांकि इससे पहले गौरीगंज स्थित केंद्रीय पार्टी कार्यालय में प्रियंका गांधी ने चुनावी सभा की.

अमेठी संसदीय सीट से लंबे समय से प्रत्याशी को लेकर कांग्रेस असमंजस में थी. हर दिन एक नए नाम पर चर्चा होती लेकिन कांग्रेसी यह दावा करके उसे खारिज कर देते कि अमेठी गांधी परिवार का गढ़ है, यहां से राहुल गांधी ही चुनाव लड़ेंगे.

यही नहीं, प्रियंका गांधी के पति राबर्ट वाड्रा तक के चुनाव लड़ने की इच्छा को भी अमेठी के लोगों ने उतनी गंभीरता से नहीं लिया. दो दिन पहले गांधी परिवार के सदस्य के चुनाव लड़ने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने धरना तक दिया था.

शुक्रवार सुबह लगभग सात बजे जारी की गई सूची के बाद यह साफ हो गया कि गांधी परिवार ने अमेठी से दूरी बना ली है. यहां से किशोरी लाल शर्मा को प्रत्याशी घो​षित कर दया गया.

इसके बाद करीब 11 बजे नामांकन में शामिल होने के लिए प्रियंका गांधी अशोक गहलोत के साथ गौरीगंज के केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय पहुंचीं. वहां सभा करने के बाद वह रायबरेली के लिए निकल गईं.

इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा ने समर्थकों के साथ रोड-शो किया। कलेक्ट्रेट जाकर नामांकन किया. नामांकन के दौरान कांग्रेस के नेता तो थे लेकिन गांधी परिवार का कोई भी सदस्य वहां मौजूद नहीं था.

Articles