होम

शॉर्ट्स

देखिये

क्विज

फ़ास्ट न्यूज़


यहाँ तो रामनवमी भी नहीं मनाने दी जाती, बैरकपुर में पीएम मोदी की पांच गारंटियां
News Date:- 2024-05-12
यहाँ तो रामनवमी भी नहीं मनाने दी जाती, बैरकपुर में पीएम मोदी की पांच गारंटियां
prince raj

लखनऊ,12 May 2024

लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देशभर में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में रैली कर TMC प्रमुख व सूबे की मुखिया ममता बनर्जी और 'इंडिया' अलायंस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा, 'TMC के राज में यहां जगह-जगह बम बनाने की इंडस्ट्री चल रही है इनके संरक्षण में घुसपैठिए भी फल फूल रहे हैं.' 

टीएमसी नेताओं पर बरसे मोदी ने कहा कि यह लोग धर्म का कार्य करने में भी बाधा उत्पन्न करते है यहां रामनवमी भी नहीं मनाने दी जाती. बैरकपुर की धरती इतिहास रचने वाली है आजादी की लड़ाई में यहां के लोगों ने अपना अमूल्य सहयोग दिया हैं. 
 

अपने गारंटी वाले मुद्दे को उठाते हुए पीएम ने 5 गारंटियों का जिक्र किया--
1. बंगाल में भगवान राम की पूजा से आपको कोई रोक नहीं पाएगा.  
2. राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला कोई पलट नहीं सकता. 
3. CAA कानून कोई भी रद्द नहीं कर पाएगा. 
4. एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण खत्म नहीं होगा. 
5. जब तक मोदी है धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा. 

भ्रष्टाचार को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बंगाल में हुई लूट की पाई-पाई का हिसाब होगा. यहां से जो नोटों के पहाड़ निकल रहे है  इनके मालिकों को भी छोड़ नहीं जाएगा, कोई भी भ्रष्टाचारी इससे बच नहीं सकता, जितने भी रुपए बरामद किए गए हैं यह सब पीड़ितों को कैसे मिले इसके लिए भी रास्ता निकाला जाएगा. उन्होंने कहा कि बंगाल के लोगों को टीएमसी के गुंडो से डरने की जरूरत नहीं हैं.       

Articles