होम

शॉर्ट्स

देखिये

क्विज

फ़ास्ट न्यूज़


'पंचायत 3' ने OTT पर दी दस्तक  
News Date:- 2024-05-28
'पंचायत 3' ने OTT पर दी दस्तक  
vaishali jauhari

लखनऊ,28 May 2024

'पंचायत 3' ने OTT पर दी दस्तक

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस हफ्ते रिलीज़ कई शानदार कंटेंट में से 'पंचायत 3' सबसे ज्यादा चर्चा में है। लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार ‘पंचायत-3’ रिलीज़ डेट आ ही गई। वेब सीरीज अमेज़न प्राइम वीडियो पर 28 मई को स्ट्रीम हो रही है। अब तक इस सिरीज़ के दो सीज़न रिलीज़ हो चुके है और दोनों ही सुपरहिट रहे। ऐसे में जितेंद्र कुमार अभिनीत इस सीरीज़ का तीसरा सीज़न भी दर्शकों को खूब पसंद आने वाला है। 'द वायरल फीवर' ने 'पंचायत 3' का प्रोडक्शन किया है। वहीं इस सीरीज़ के डायरेक्टर दीपक कुमार मिश्रा हैं। 

पुराने सचिव के ट्रांसफर और नए की एंट्री:

एक लंबे इंतजार के बाद आखिरकार इस साल की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘पंचायत-3’ 28 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज़ होने जा रही है। क्राइम ड्रामा और थ्रिलर शोज़ के बीच पंचायत वेब सीरीज़ को दर्शकों का अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है।

'पंचायत 3' की कहानी वहीं से शुरू होगी जहां पर दूसरा सीज़न खत्म हुआ था। कहानी पुराने सचिव के ट्रांसफर और नए सचिव के आने पर आधारित है। इस बार की सीरीज़ में प्रधानी का चुनाव भी होगा और चुनाव को लेकर बवाल भी मचने वाला है। मेकर्स ने सीरीज़ को कॉमिक और व्यंग्य जोन पर फोकस रखते हुए ही बनाया है

सोशल मीडिया पर धूम:

'पंचायत 3'के रिलीज़ की खबर सुनते ही सोशल मीडिया पर धूम मच गई है। दर्शक सीरीज़ के इस नए सीज़न को खूब पसंद कर रहे हैं। ट्विटर और फेसबुक पर इसकी तारीफ करते हुए फैन्स अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।

'पंचायत 3' की कास्ट:

पिछले दोनों सीज़न में फुलेरा गांव के लोग अलग-अलग चुनौतियों से जूझते नज़र आए थे।वहीं तीसरा सीज़न भी नई कहानी के साथ नया मोड़ लेगा। पंचायत-3 की कास्ट कलाकारों की बात करें तो सीरीज़ में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय और संविका जैसे कलाकार अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।

सभी कलाकार मिलकर एक बार फिर दर्शकों को हंसा-हंसा कर मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। कुल मिलाकर 'पंचायत 3' दर्शकों को खूब रोमांचित करने वाला है। हंसी-मज़ाक, रोमांस और गांव की राजनीति का एक बेहतरीन मिश्रण है 'पंचायत 3' सीरीज़। जो 28 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम विडियो पर स्ट्रीम हो रही है।
 

Articles