होम

शॉर्ट्स

देखिये

क्विज

फ़ास्ट न्यूज़


शत्रु भैरव यज्ञ के जरिए सरकार गिरने का प्रयास कर रहे विरोधी : डी के शिवकुमार
News Date:- 2024-05-31
शत्रु भैरव यज्ञ के जरिए सरकार गिरने का प्रयास कर रहे विरोधी : डी के शिवकुमार
prince raj

,31 May 2024

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार का दावा है कि उनके राजनीतिक वजूद को खत्म करने के लिए विरोधी 'शत्रु भैरव यज्ञ' कर रहे है. उन्होंने आरोप लगाया कि सिद्धारमैया सरकार गिराने के लिए सब कुछ किया जा रहा है. उप मुख्यमंत्री से जब पूछा  गया कि क्या यह सब भाजपा या जेडीएस के इशारे पर हो रहा है तो उन्होंने मुस्कुराकर कहा कि मैं केवल इतना कह सकता हूं कि मैं उन लोगों के बारे में जानता हूं जो इस अनुष्ठान को कर रहे हैं.  

शिवकुमार से ऐसी हरकतों पर विश्वास को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि अन्य सभी से ऊपर, सर्वशक्तिमान हैं. मुझे उन पर अटूट विश्वास है. जब तक मुझ पर उनकी दिव्य कृपा है, तब तक कोई भी मुझे नुकसान नहीं पहुंचा सकता.'  

शिवकुमार ने बताया कि यह अनुष्ठान केरल के राजराजेश्वरी मंदिर में 'अघोरियों' और 'तांत्रिकों' के जरिये हो रहा है  यज्ञ का मुख्य उद्देश्य दुश्मनों को खत्म करना है और इस अनुष्ठान को 'राजा कंटक' और 'मरना मोहन स्तम्भन' यज्ञ कहा जाता है. उन्होंने कहा कि अघोरियों के ज़रिए काले जादू के लिए 21 लाल बकरे, तीन भैंस, 21 काली भेड़ और पाँच सूअरों की बलि दी जा रही है.    

Articles