होम

शॉर्ट्स

देखिये

क्विज

फ़ास्ट न्यूज़


कपिल शर्मा शो में फराह खान ने किया चौंकाने वाला खुलासा..300 करोड़ के लिए पति-बच्चों को छोड़ने को तैयार
News Date:- 2024-06-01
कपिल शर्मा शो में फराह खान ने किया चौंकाने वाला खुलासा..300 करोड़ के लिए पति-बच्चों को छोड़ने को तैयार
vaishali jauhari

लखनऊ,01 Jun 2024

300 करोड़ के लिए पति-बच्चों को छोड़ने को तैयार फराह खान, 59 साल की उम्र में आखिर किस पर आया दिल ?

बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्म निर्माता फराह खान अक्सर अपने बेबाक अंदाज़ और मजाकिया स्वभाव के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में वह नेटफ्लिक्स के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में पहुंचीं  जहाँ उन्होंने कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए।

शो के दौरान कपिल शर्मा ने फराह से मज़ाकिया अंदाज में पूछा कि ‘अगर उनके बैंक खाते में गलती से 300 करोड़ रुपये जमा हो जाएं तो वह क्या करेंगी।' इस सवाल का जवाब देते हुए फराह ने कहा कि ‘वह रिटायर हो जायेंगी और 300 करोड़ की खातिर अपने पति और बच्चों सब को छोड़ देंगी।'

उनके इस बिंदास जवाब पर सब हँस पड़े। फराह के इस जवाब पर अर्चना पूरन सिंह ने मज़ेदार रिएक्शन दिया और कहा कि ‘उन्हें यकीन है कि वह अपने बच्चों को तो नहीं छोड़ेंगी लेकिन शायद अपने पति को छोड़ सकती हैं।' इस पर फराह ने हंसते हुए कहा "हां, बिल्कुल।"

अर्चना ने आगे कहा कि 'फराह को अपने बच्चों के साथ 300 करोड़ रुपये का मज़ा लेना चाहिए।' इस पर फराह ने चुटकी लेते हुए अपने जवाब से सबको चौंका दिया। फराह ने कहा "उनके साथ क्या मजा आएगा? मैं तो टॉम क्रूज के पास चली जाऊंगी।" इस पर फिर अर्चना फराह को छेड़ती हैं और कहती हैं 'अच्छा तो दूसरा प्लान भी तैयार है।'

गौरतलब हो कि फराह खान ने साल 2004 में शिरीष कुंदर से शादी की थी और उनके तीन बच्चे भी हैं। वह अपने परिवार के साथ बेहद खुश हैं और शो में उन्होंने हंसी-मज़ाक में यह सब केवल मनोरंजन के लिए कहा था। 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के इस एपिसोड का अनकट सेगमेंट कपिल शर्मा के यूट्यूब पेज पर अपलोड किया गया था।

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में अर्चना पूरन सिंह, कीकू शारदा, सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक और राजीव ठाकुर जैसे कलाकार हैं। यह शो हर शनिवार शाम को नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होता है और एक नए एपिसोड का प्रीमियर करता है।

फराह खान के ‘300 करोड़ के लिए पति-बच्चों को छोड़ने वाले बयान ने’ सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं। हालांकि यह बातें केवल मनोरंजन के लिए कही गई थीं। बता दें फराह खान अपने परिवार के प्रति पूरी तरह समर्पित हैं।
 

Articles