होम

शॉर्ट्स

देखिये

क्विज

फ़ास्ट न्यूज़


गुल्लक सीज़न 4: नॉस्टेल्जिया और पारिवारिक मनोरंजन का तड़का
News Date:- 2024-06-11
गुल्लक सीज़न 4: नॉस्टेल्जिया और पारिवारिक मनोरंजन का तड़का
vaishali jauhari

लखनऊ,11 Jun 2024

गुल्लक सीज़न 4: नॉस्टेल्जिया और पारिवारिक मनोरंजन का तड़का

गुल्लक वेब सीरीज़ का चौथा सीज़न सोनी लिव पर 7 जून को रिलीज़ हो चुका है। अपने चौथे सीज़न के साथ ये सीरीज़ दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही है। वहीं एक बार फिर से मिश्रा परिवार के साथ दर्शक भी हंसी-खुशी के पलों को जी रहे हैं। लोकप्रिय शो 'गुल्लक सीज़न 4' में एक मिडिल क्लास परिवार की रोजमर्रा की ज़िन्दगी, उनकी परेशानियों और खुशियों को बड़े ही मज़ेदार तरीके से दिखाया गया है।

नई कहानी पुराने किरदार:

‘गुल्लक सीज़न 4’ में मिश्रा परिवार के सदस्यों के जीवन में होने वाली छोटी-छोटी घटनाओं को दिखाया गया है। कहानी को राइटर विदित त्रिपाठी ने लिखा है। निश्चित तौर पर राइटर के लिए इतने सफल शो को नई ऊंचाई देना एक चुनौतीपूर्ण काम था। बता दें विदित त्रिपाठी पुरानी "गुल्लक" की खनक को बनाए रखने में कामयाब रहे।

गौरतलब हो कि सीरीज़ में पांच एपिसोड हैं जिनमें से हर एपिसोड एक अलग कहानी और संदेश लेकर आता है। हर किस्सा खूब पसंद किया जा रहा है। वहीं "तीसरा पहिया" और "पिता, पुत्र और प्रेम पत्र" जैसे एपिसोड ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

कलाकारों का कमाल:

कहानी इस बार भी उसी मिश्रा परिवार यानी पिता संतोष मिश्रा (जमील खान), माँ शांति मिश्रा (गीतांजलि कुलकर्णी), बड़े बेटे अन्नू मिश्रा (वैभव राज गुप्ता) और छोटे अमन मिश्रा (हर्ष मायर) के इर्द गिर्द घूमती नज़र आती है। जिन्होंने एक बार फिर से शानदार अभिनय किया है। जो अपनी छोटी-छोटी खुशियों, ज़रूरतों और चुनौतियों से दर्शकों के अपने बन चुके हैं। इनके अलावा सुनीता राजवर और हेली शाह जैसे कलाकारों ने भी अपनी भूमिकाओं में जान डाल दी है।

श्रेयांश पांडे द्वारा निर्देशित ‘गुल्लक सीज़न 4’ एक हल्की-फुल्की पारिवारिक और मनोरंजक वेब सीरीज़ है। वीकेंड पर देखने के लिए यह एक बेहतरीन सीरीज़ है। जिसे आप पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं। अगर आपको ‘गुल्लक’ के पिछले सीज़न पसंद आये हैं तो यह सीज़न भी ज़रूर देखना चाहिए। गुल्लक में जमा किस्से आपको हँसायेंगे, रुलायेंगे और कुछ सोचने पर भी मजबूर करेंगे। 

Articles