होम

शॉर्ट्स

देखिये

क्विज

फ़ास्ट न्यूज़


UP POLITICS: केशव मौर्य और भूपेन्द्र चौधरी की जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद बढ़ी हलचल, यूपी में होगा बड़ा बदलाव?
News Date:- 2024-07-17
UP POLITICS: केशव मौर्य और भूपेन्द्र चौधरी की जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद बढ़ी हलचल, यूपी में होगा बड़ा बदलाव?
Peeyush tripathi

लखनऊ,17 Jul 2024

2024 लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में आशा के अनुरूप परिणाम न मिलने के बाद क्या भाजपा प्रदेश को लेकर बड़ा फैसला कर सकती है। यह कयास इसलिए लगाए जा रहे हैं क्योंकि बीते कुछ दिनों में बड़े नेताओं की मुलाकातों और बयानों ने इस चर्चा को हवा दे दी है।

वैसे तो यूपी में मिली हार के बाद से ही पार्टी के भीतर अलग-अलग स्तर पर बैठकों का दौर जारी है लेकिन मंगलवार रात दिल्ली में यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी की राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से एक-एक घंटे की मुलाकात के बाद चर्चाओं का बाजार और गर्म हो गया है। माना जा रहा है कि दोनों नेताओं से एक-एक घंटे मुलाकात करने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा संगठन और सरकार के बीच चल रहे कथित मतभेद को लेकर गंभीर चिंतन कर रहे हैं।

गौरतलब है कि बीते दिनों प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भी केशव मौर्य ने संगठन को सरकार से बड़ा बताया था। ऐसी चर्चा भी है कि संगठन में बदलाव किया जा सकता है । हांलाकि सरकार में बदलाव के कोई संकेत नहीं हैं।

Articles