होम

शॉर्ट्स

देखिये

क्विज

फ़ास्ट न्यूज़


वदेभारत पर पत्थर फेंकने वाले तीन किशोर गिरफ्तार किशोर न्याय बोर्ड ने बाल सुधार गृह लखनऊ भेजा
News Date:- 2024-04-04
वदेभारत पर पत्थर फेंकने वाले तीन किशोर गिरफ्तार किशोर न्याय बोर्ड ने बाल सुधार गृह लखनऊ भेजा
Mahi Ambashtha

रायबरेली,05 Apr 2024

वंदेभारत एक्सप्रेस पर पत्थर फेंके जाने के मामले में पखवारे भर बाद रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने सफलता हासिल कर ली है। इस मामले में घटनास्थल के आसपास रहने वाले तीन किशोरों को गिरफ्तार किया गया है। किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश करने के बाद बाल सुधार गृह लखनऊ भेज दिया गया।
बताया जाता है कि तीनों किशोर रेलवे ट्रैक के किनारे अक्सर अन्य चरवाहों के साथ मवेशी लेकर जाते रहते थे। सीसीटीवी फुटेज की छानबीन के बाद तीनों के चेहरे सामने आए।
गोरखपुर और प्रयागराज के बीच दौड़ने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस पर बछरावां और श्रीराज नगर स्टेशनों के बीच नीम टीकर गांव के पास 18 मार्च को पत्थर फेंका गया था।

इससे एसी कोच के शीशा चटक गए थे। मामले में आरपीएफ ने केस दर्ज किया था और छानबीन शुरू कर दी थी। कोई सुराग हाथ नहीं लगा तो गोरखपुर से वंदेभारत ट्रेन में लगे 56 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज मंगाई गई। सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से परीक्षण किया गया तो घटना वाली जगह के आसपास सिर्फ चरवाहे ही नजर आए।दूसरी तरफ आरपीएफ लगातार गांवों में छानबीन भी कर रही थी, ताकि पत्थर फेंकने वालों का पता चल सके। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गांवों में हुई छानबीन और पूछताछ में तीन किशोर चिन्हित किए गए। काफी तलाश के बाद तीनों को आरपीएफ ने बुधवार देर शाम पकड़ा। इन तीनों से गहन पूछताछ की गई। बछरावां के आरपीएफ चौकी प्रभारी सुरेश कुमार और विवेचक ओम प्रकाश ने बताया कि सारीखेड़ा के दो किशोरों और चेरीखेड़ा के एक किशोर को पकड़ा गया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर आलोक मौर्य ने बताया कि वंदेभारत एक्सप्रेस पर पत्थर फेंके जाने के मामले में पकड़े गए तीनों लोगों को किशोर न्याय बोर्ड रायबरेली के समक्ष पेश किया गया, जहां से 18 अप्रैल तक बाल सुधार गृह लखनऊ भेज दिया गया है।

Articles